पूरे प्रदेश में 2022 चुनावी समर चल रहा है ऐसे में आम आदमी पार्टी की पूरे दमखम से प्रदेश की जनता तक पहुंचने का कार्य कर रही है 70 की 70 विधानसभाओं में अपने अपने जनप्रतिनिधियों के द्वारा इसी को देखते हुए दो बड़ी जनसभाएं देहरादून में होने के बाद आज केजरीवाल जी की तीसरी जनसभा और बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा हल्द्वानी में होने जा रही है प्रेस वार्ता में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडे ने बताया पार्टी संयोजक व मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार श्री अरविंद केजरीवाल जी की विशाल तिरंगा यात्र हल्द्वानी में 19 सितंबर को होने जा रही है 1 बजे अरविंद केजरीवाल जी तिरंगा यात्रा का आगाज करेंगे जिसका रोड मैप पंतनगर एयरपोर्ट से वाया लालकुआं सर्किट हाउस हल्द्वानी तक सर्किट हाउस से वाटिका बैंकट हॉल नैनीताल रोड होते हुए TRC टावर मंगलपडाव बरेली रोड तक तिरंगा यात्रा की शुरुआत TRC टावर मंगलपडाव बरेली रोड से रामलीला मैदान तक भारी संख्या में जनता द्वारा तिरंगा पदयात्रा रहेगी दीपक पांडे ने बताया की लालकुआं विधानसभा से अधिक से अधिक संख्या में बिंदूखत्ता,लालकुआं, हल्दूचौड़, बरेली रोड,गौलापार, चोरगलिया आदि स्थानों से हजारों की तादाद में लोग केजरीवाल जी की उत्तराखंड प्रथम तिरंगा यात्रा के गवाह बनेंगे वह पूरे उत्तराखंड से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक जोश खरोश के साथ इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाएंगे और अरविंद केजरीवाल जी और कर्नल अजय कोठियाल जी के विचारों को मजबूत करेंगे दीपक पांडेय ने लालकुआं विधानसभा की सम्मानित जनता से निवेदन किया अधिक से अधिक संख्या में अपने बेहतर भविष्य के कल्पना के लिए आगे आएं और आम आदमी पार्टी को मजबूत बनाएं संगठन मंत्री सुरेश जोशी, कमल जोशी शामिल रहे.
