डीआईजी कुमाऊं मंडल डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने गुरुवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ किया। डीआईजी ने कहा कि जनता को बेहतर पुलिसिंग देने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एसटीएच में अक्सर कानून व्यवस्था खराब होने की स्थिति पाई जाती है, जिसको देखते हुए पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया। इसमें पोस्टमार्टम के संबंध में आए लोगों को भी लाभ मिलेगा और साथ ही सीनियर सिटीजन को भी इस सहायता केंद्र से लाभ मिल सकेगा। परिसर में किसी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग होने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
सोर्स : लाइव हिंदुस्तान