हल्द्वानी। मंगल पड़ाव चौकी पुलिस ने देसी शराब के ठेके से 10 और 20 रुपये के नकली नोटों के साथ एक सेल्समैन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सेल्समैन ने ये नकली नोट मैनेजर के बताए हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह ने बताया कि मंगलपड़ाव में देसी शराब के ठेके से नकली नोट मिलने की सूचना मिली। तत्काल पुलिस टीम के साथ उन्होंने छापेमारी की तो ठेके से 20 रुपये के 20 नोट और 10 रुपये के 9 नकली नोट मिले। मौके से काठगोदाम चांदमारी निवासी सेल्समैन प्रमोद कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सेल्समैन ने यह नोट उत्तर प्रदेश निवासी ठेका मैनेजर शनि जायसवाल के बताए। मामले में देसी शराब के मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जो भी इस नकली नोट के सप्लाई में संलिप्त होगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।