आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चली हैं। सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियों में जुटी दिख रही है। इसी क्रम में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल हल्द्वानी पहुंचे। यहां उन्होंने युवाओं को साधने की पूरी कोशिश की। यही नहीं सीएम केजरीवाल ने विरोधी पार्टियों पर हमला बोलते हुए उन्हें बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार ठहराया। हल्द्वानी स्थित एक बैंक्वेट हाल में मीडिया से रूबरू होते हुए केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश के हर युवा को रोजगार उपलब्ध कराना आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता में शामिल है। इसके लिए पार्टी ने पूरा प्लान तैयार किया है। कहा कि जब तक परिवार के किसी एक युवा को रोजगार नहीं मिल जाता है तब तक उस परिवार के एक युवक को पांच हजार हर माह दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखण्ड के युवाओं का दुर्भाग्य है कि राज्य गठन के 21 साल होने बाद भी यहां के युवा रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। कहा कि इन 21 सालों में उत्तराखण्ड ने सिर्फ और सिर्फ गंवाया है कुछ हांसिल नहीं किया। कहा कि यहां के लोगों ने जो सपने देखे थे सत्ताधारी पार्टियों ने उन सपनों को चकनाचूर कर दिया। कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार देने के साथ ही यहां के निवासियों को हर वो सुविधा दी जायेगी जिसके वह हकदार हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में परिवर्तन की लहर चल रही है और उत्तराखण्ड की जनता आम आदमी पार्टी को सत्ता में बैठाने को तैयार है। उधर केजरीवाल के कुमाऊं दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला भी मुस्तैद दिखा।
