India Vs Ireland T20 Series, Jasprit Bumrah, India Vs Ireland India Vs Ireland squad | BCCI और बुमराह ने शेयर की फोटोज; 18 अगस्त को खेला जाएगा पहला मुकाबला



स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए मंगलवार को आयरलैंड के लिए रवाना हुई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और कप्तान जसप्रीत बुमराह ने फ्लाइट के अंदर की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

फोटोज में बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड, वाशिंगटन सुंदर और रिंकू सिंह शामिल हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को मलहाइड में खेला जाएगा।

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज
वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ आयरलैंड में टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। तीनों टी-20 मुकाबले मलाहाइड में खेले जाएंगे।

आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

10 माह बाद टीम में वापसी कर रहे हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह करीब एक साल के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। वे पीठ की चोट के बाद NCA में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे। बुमराह ने न्यूजीलैंड में अपनी बैक सर्जरी भी कराई थी। बुमराह ने आखिरी मुकाबला 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेला था।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…

क्या मौका गंवा चुके हैं ईशान-सैमसन:पंत के बाद टीम इंडिया ने 4 विकेटकीपर आजमाए, कोई नहीं चला

वेस्टइंडीज दौरा युवा विकेटकीपर ईशान किशन और अनुभवी संजू सैमसन के लिए निराशाजनक रहा। संजू तो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज महज 13 रन ही बना सके। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या ईशान और संजू ने ऋषभ पंत का विकल्प बनने का मौका गंवा दिया है।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

वर्ल्ड कप के लिए वापसी करने के लिए तैयार स्टोक्स:पिछली बार चैंपियन बनाया था, पहली बार खिताब जीता था इंग्लैंड​​​​​​​

इंग्लैंड को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले बेन स्टोक्स संन्यास से वापसी करने के लिए तैयार हैं। वे 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम से खेलते नजर आएंगे। इसके लिए वे इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से ब्रेक भी ले सकते हैं, ताकि वर्क लोड मैनेज कर सकें।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…​​​​​​​

खबरें और भी हैं…



Source link


Like it? Share with your friends!

Choose A Format
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
Video
Youtube, Vimeo or Vine Embeds
Image
Photo or GIF