Nainital News:एनडीए में प्रथम स्थान हासिल करने पर शिवराज सम्मानित – Shivraj Honored For Securing First Position In Nda


0


संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल

Updated Sat, 11 Nov 2023 02:29 AM IST

Shivraj honored for securing first position in NDA

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के वार्षिकोत्सव में बच्चों और शिक्षकों के साथ विधायक राम सिंह कैड़ा। संवाद 

भवाली (नैनीताल)। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने समाज में प्रचलित कन्या भ्रूण हत्या के बारे में दर्शकों को सचेत किया।

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने एनडीए में भारत में प्रथम स्थान हासिल करने वाले कैडेट शिवराज सिंह पछाई को स्मृति चिह्न और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीएस डंगवाल ने भी शिवराज को स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार दिया।

नाटक में छात्र-छात्राओं ने एक पिता और बेटी के बीच के भावनात्मक संबंध को दिखाया। साथ ही बेटियों के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में अध्ययन कर देश की सेवा में बलिदान देने तक के कहानी दिखाई गई जिसे देख सभी भावुक हो उठे। नाटक के बीच जागर का मंचन भी किया। वहां संजय वर्मा, डीसीएस रावत, अतुल गड़िया, अभिनंदन दास, एसपी सिंह, जगदीश चंद्र नेगी आदि थे।



Source link


Like it? Share with your friends!

0
Choose A Format
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
Video
Youtube, Vimeo or Vine Embeds
Image
Photo or GIF