New Zealand Coaching Appointments; Stephen Fleming and Ian Bell | फ्लेमिंग की कोचिंग में चेन्नई सुपर किंग्स IPL में जीत चुकी है पांच खिताब



8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
स्टीफन फ्लेमिंग सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे  सीरीज से पहले न्यूजीलैंड टीम  के साथ जुड़ जाएंगे। - Dainik Bhaskar

स्टीफन फ्लेमिंग सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

वनडे वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड टीम ने भारतीय माहौल का फायदा उठाने के लिए भारत और एशियाई देशों में काम कर चुके 4 पूर्व खिलाड़ियों को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत में होगा।

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 खिताब दिला चुके स्टीफन फ्लेमिंग के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के फील्डिंग कोच और असिस्टेंट कोच रह चुके जेम्स फोस्टर को भी स्पोर्टिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकैलन मुश्ताक और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल को भी चार महीने के लिए कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है।

2009 से फ्लेमिंग CSK के कोच
स्टीफन फ्लेमिंग 2009 से CSK टीम के कोच हैं। वहीं इससे पहले IPL के पहले एडिशन में चेन्नई टीम से खेल भी चुके हैं। फ्लेमिंग IPL में चेन्नई को 5 ट्रॉफी दिला चुके हैं। IPL में किसी भी टीम को सबसे ज्यादा खिताब दिलाने वाले कोच भी हैं।

वह साल 2021 में UAE में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड टीम के साथ काम कर चुके हैं। वर्तमान में वह द हंड्रेड में सदर्न ब्रेव के मेंस टीम के कोच हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ 8 सितंबर से शुरू हो रहे वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच ग्रे स्टीड ने कहा कि फ्लेमिंग के पास भारत सहित दुनिया भर में काम करने का अनुभव है। वह 2009 से IPLमें CSK टीम को कोचिंग दे रहे हैं। भारत में उनके काम करने के अनुभव का फयादा टीम को मिलेगा।

IPL 2023 के दौरान CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग।

IPL 2023 के दौरान CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग।

फोस्टर कई लीगों में कर चुके हैं काम
वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम के साथ जुड़ रहे जेम्स फोस्टर के पास कई लीगों में काम करने का अनुभव है। वह IPL में KKR टीम के साथ असिस्टेंट कोच और फील्डिंग कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। फोस्टर पीएसएल, सीपीएल, बीपीएल, बीबीएल जैसे लीगों में भी काम कर चुके हैं।

वह 2018 में यूएई में न्यूजीलैंड टीम के साथ काम कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और भारत में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के दौरान वह टीम के साथ रहेंगे। न्यूजीलैंड टीम के कोच ग्रे स्टीड ने फोस्टर के टीम के साथ जुड़ने को लेकर कहा कि IPL में केकेआर के साथ काम करने का अनुभव वर्ल्ड कप के दौरान टीम के काम आएगी।

जेम्स फोस्टर IPL 2020 सीजन में केकेआर के फील्डिंग कोच नियुक्त हुए थे।

जेम्स फोस्टर IPL 2020 सीजन में केकेआर के फील्डिंग कोच नियुक्त हुए थे।

इयानबेल इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से टीम के साथ जुड़ेंगे
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल को न्यूजीलैंड का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के साथ ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इयान अभी वर्तमान में द हंड्रेड की टीम बर्मिंघम फीनिक्स के साथ जुड़े हुए हैं।

सकलैन दोबारा न्यूजीलैंड टीम के साथ जुड़ रहे हैं। वह अप्रैल में पाकिस्तान दौरे पर न्यूजीलैंड टीम के साथ बतौर स्पिन गेंदबाजी कोच के तौर पर टीम के साथ शामिल थे। वह एक बार फिर से वर्ल्ड कप और उसके बाद बांग्लादेश के लिए टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम के साथ स्पिन गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link


Like it? Share with your friends!

Choose A Format
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
Video
Youtube, Vimeo or Vine Embeds
Image
Photo or GIF