पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों ने इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लोगों का रुझान बढ़ाया है। लेकिन देश में वाहन चार्जिंग स्टेशन खोलना बड़ी चुनौती है। ऐसे में नैनीताल जिले के गरमपानी के मूल निवासी अर्जुन सिंह नेगी ने इस समस्या का समाधान पेश किया है। वे ऑनडिमांड डोर-टू-डोर इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग का नया कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं। उन्होंने गुड़गांव में होपचार्ज कंपनी की स्थापना की है।
अर्जुन ने बताया कि बीती 30 अगस्त को सरकार से उन्हें इसका पेटेंट मिला है। अर्जुन बताते हैं चार्जिंग में करीब 60 मिनट लगते हैं। वाहन चालक इतना सब्र नहीं कर पाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने होपचार्ज कंपनी की स्थापना की है। वे ऑनडिमांड घर, दफ्तर या अन्य जगह कार चार्जिंग की सुविधा दे रहे हैं। ये सेवा अभी दिल्ली-एनसीआर में शुरू की गई है। उनकी मुंबई, बंगलुरू में भी सेवा शुरू करने की योजना है।
वैन में चार्जिंग सिस्टम, समय-जगह की बचत
अर्जुन बताते हैं कि एक साधारण वैन में पूरा चार्जिंग हार्डवेयर सिस्टम लगाया गया है, जो मोबाइल चार्जिंग पावर बैंक की तरह काम करता है। वैन में लगाए सिस्टम को चार्ज कर डिमांड देने वाले के पास भेजा जाता है। अर्जुन का दावा है कि उनकी वैन, चार्जिंग स्टेशन कम समय में कार को चार्ज करता है। यह पेट्रोल की अपेक्षा 40 से 50 फीसदी सस्ती है।
2002 में उत्तराखंड बोर्ड टॉपर रहे अर्जुन
मूलरूप से गरमपानी निवासी अर्जुन ने गांव के ही सरकारी स्कूलों से शिक्षा ग्रहण की। जीआईसी खैरना से उन्होंने 2002 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। उन्होंने पूरे राज्य में टॉप किया। इसके बाद बिट्स पिलानी से बीटेक किया। फिर अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, फ्रांस में कई नामी कंपनियों में काम किया। अर्जुन ने बताया कि चार्जिंग वैन के कॉन्सेप्ट में बिजली वितरण प्रणाली को बदलने की जरूरत नहीं है। चार्जिंग वैन में लगाया गया सिस्टम साधारण औद्योगिक कनेक्शन से चार्ज हो जाएगा। इसे चार्ज करने के लिए 63 एम्पियर बिजली सॉकेट की ही जरूरत होगी।