रक्षाबंधन पर कब तक रहेगी भद्रा ? जानिए कब बांध सकते हैं राखी


Raksha Bandhan 2023 Bhadra: रक्षाबंधन पर कब तक रहेगी भद्रा ? जानिए कब बांध सकते हैं राखी

सावन माह में आने वाली पूर्णिमा तिथि राखी पर्व से संबंधित होती है. रक्षाबंधन का त्योहार बहुत खास होता है इसका संबंध पौराणिक एवं ऎतिहासिक सभी रुपों में हमें दिखाई देता है. इस बार राखी को बांधने को लेकर कई तरह के विचार मिल रहे हैं जिसमें सबसे अधिक भद्रा को लेकर चिंता बनी हुई है. भाई-बहन को समर्पित यह उत्सव देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं. भाई के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं. साथ ही भाई भी सामर्थ्य अनुसार बहनों को उपहार देने के साथ ही उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है.
कब मनाया जाएगा राखी का पर्व
इस साल 30 और 31 अगस्त दो दिन पड़ रहा है. शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि बहनों को कभी भी भद्रा काल में भाई को राखी नहीं बांधनी चाहिए. इससे अशुभ फल मिलता है. जानिए इस साल रक्षाबंधन पर कब तक रहेगा भद्रा का साया. पंचांग अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त 2023 दिन बुधवार को सुबह से शुरू हो रही है, जो 31 अगस्त को सुबह 07:07 बजे समाप्त होगी. इसलिए इस बार रक्षाबंधन का त्योहार दो दिन मनाया जा रहा है.

रक्षाबंधन पर कब से कब तक रहेगी भद्रा
भद्रा का प्रभाव 30 अगस्त को सुबह 10.58 बजे से शुरू होगा और रात 09.01 बजे तक रहने वाला है. इस वर्ष भद्रा पृथ्वी लोक पर निवास कर रही है. इसलिए इस दौरान राखी बांधना अशुभ माना जाता है. इसलिए 30 अगस्त की रात 09.01 बजे से राखी बांधी जा सकेगी, फिर 31 अगस्त की सुबह तक राखी बांधी जा सकेगी. रक्षाबंधन भद्रा पुंछ: 30 अगस्त को शाम 05:30 बजे से शाम 06:31 बजे तक रहने वाला है. रक्षाबंधन भद्रा मुख: 30 अगस्त 2023 को शाम 06:31 बजे से रात 08:11 बजे तक रहने वाला है.
रक्षाबंधन 2023 में राखी बांधने का शुभ समय कई तरह से देखा जा सकता है. राखी में भद्रा समय पर राखी बांधने के लिए भद्रा पुच्छ की स्थिति अधिक उपयुक्त होती है अत: इस समय पर भी राखी बांधी जा सकती है. अमृत मुहूर्त, शुभ चौघडिया या, राहुकाल मुक्त समय जैसी बातों का ध्यान रखते हुए राखी बांध सकते हैं.

Source link


Like it? Share with your friends!

Choose A Format
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
Video
Youtube, Vimeo or Vine Embeds
Image
Photo or GIF