कॉन्ट्रैक्टर वैल्फेयर सोसायटी का लोनिवि अधिशासी अभियंता दफ्तर परिसर में चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना 5 वें दिन जारी रहा। सरकार द्वारा मांगों पर संज्ञान न लेने से खफा ठेकेदारों ने अर्द्धनग्न होकर जमकर नारेबाजी की। संगठन के अध्यक्ष योगेश तिवारी ने कहा निविदा की कीमत बढ़ाने, रॉयल्टी प्रपत्र न मांगे जाने सहित 4 मांगों को अधिशासी अभियंता के माध्यम से शासन को पत्र भेजा गया है। अब लगातार 5 दिनों से धरना जारी है।
इसके बावजूद कोई शासन का प्रतिनिधि मांग सुनने तक नहीं पहुंचा। कहा सरकार का विकास कार्यों को लेकर रवैया इससे स्पष्ट हो जाता है। ठेकेदारों के विरोध के चलते 21 सितंबर को होने वाली निविदा प्रक्रिया की तिथि बढ़ाते हुए 30 सितंबर तक कर दी गई है। अब मात्रा 5 दिन बचे हैं लेकिन ठेकेदारों की मांग पूरी नहीं की जा रही है। कहा अगर मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी निविदा प्रक्रियाओं का विरोध किया जाएगा।
