क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने अंडर-19 की वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। प्रदेश की टीम में हल्द्वानी के तीन युवा खिलाड़ियों को भी जगह मिली है, जो 28 सितंबर से हरियाणा में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
नैनीताल जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि प्रदेश की अंडर-19 टीम में हल्द्वानी के गांधीनगर निवासी दिव्यांशु सोनकर पुत्र संजय सोनकर का चयन हुआ है। दिव्यांशु मध्य क्रम में बल्लेबाजी करता है। विदित जोशी पुत्र प्रद्युम्न जोशी का चयन हुआ है। विदित को सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह मिली है। तीसरे खिलाड़ी के रूप में लेग स्पिनर कमलुवागांजा निवासी आरुष मेलकानी पुत्र गिरीश मेलकानी को टीम में शामिल किया गया है। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित हृदयेश, उपाध्यक्ष विनय साह, जगदीश बोरा, संयुक्त सचिव विकास पांडे, राजू नेगी, लीला कांडपाल, किशन अनेरिया, उमेश पांडे, डिम्पल, रोहित भट्ट, संजय चौधरी आदि ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई दी है।