वरिष्ठ पत्रकार रमेश भट्ट ने मशहूर लोकगायक स्व. हीरा सिंह राणा को प्रदेश का अनमोल रत्न करार दिया है। उन्होंने राणा के गीत अणकशी को गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यह गीत गुरुवार को रिलीज भी हो गया।
हीरा सिंह राणा की जयंती पर रमेश भट्ट ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अणकशी गीत रिलीज किया है। इस गीत में पहाड़ को नायिका के तौर पर दर्शाते हुए उसके सौंदर्य का बखान किया गया है। पहाड़ी अभिव्यंजनाओं और उपमाओं का खूबसूरती से इस्तेमाल किया गया है। रमेश भट्ट ने स्व. राणा को पद्मश्री से सम्मानित करने की अपील भी की। अणकशी गीत में मुख्य भूमिका रमेश भट्ट और दिव्या नेगी ने निभाई है। गीत का निर्देशन अरविंद नेगी ने किया है, जबकि संगीत संजय कुमोला का है। निर्माता अजय ढौंडियाल हैं। कैमरा युद्धवीर नेगी तथा संपादन संदीप कोठारी ने किया है।
सोर्स : लाइव हिंदुस्तान