Vivo जल्द ही अपने Vivo V29 सीरीज पर से पर्दा उठा सकता है। यह अपकमिंग सीरीज इस महीने के आखिर तक या फिर अगस्त की शुरुआती हफ्ते में तुर्की मार्केट में दस्तक दे सकता है। हाल ही में Vivo तुर्की ने इस Vivo V29 सीरीज के टीजर जारी किए हैं। जिससे Vivo V29 और Vivo V29 Pro के डिजाइन का खुलासा लॉन्च से पहेल ही हो चुका है। तो आइए आपको इस आगामी स्मार्टफोन्स के डिटेल्स बताते हैं।
V29 Pro चीन के Vivo S17 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। Vivo V29 Pro स्मार्टफोन को रिंग LED फ्लैश और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी Vivo V29 Pro को 6.78 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च करेगी। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह डिवाइस डाइमेंशिटी 8200 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। इसके अलावा इसमें फोटोग्राफी के लिए ऑटोफोकस-सपोर्ट के साथ OIS वाला 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। साथ ही रियर में OIS वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड फनटच ओएस 13 पर काम कर सकता है। अपने इस डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी दे सकती है।
Vivo V29 के टॉप कैमरा रिंग में एक प्राइमरी सेंसर शामिल होगा और दूसरे कैमरा रिंग में एलईडी फ्लैश के साथ दो अन्य कैमरा दिया गया है। हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo V29 को 6.78 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले को साथ लाया जाएगा। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके रियर में OIS-सपोर्ट वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिलल किया जाएगा। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 778जी प्लस प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसे कंपनी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4505mAh की बैटरी दे सकती है। आपको बता दें, कंपनी ने अभी तक V29 सीरीज को भारत में लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है।