world cup 2023 updates temba Bavuma Afghanistan Naveen Ul Haq | अफगानिस्तान मैच  के दौरान टेम्बा बावुमा चोटिल, सेमीफाइनल खेलने पर संशय; नवीन उल हक ने अफगानिस्तान के लिए खेला आखिरी वनडे



अहमदाबाद41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
टेम्बा बावुमा को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पैर में चोट लग गई। - Dainik Bhaskar

टेम्बा बावुमा को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पैर में चोट लग गई।

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा शुक्रवार को अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच में चोटिल हो गए। मैच के 9 वें गेंद के बाद ही पैर में चोट लगने की वजह से वह ग्राउंड से बाहर चले गए। हालांकि, चार ओवर के बाद वह फील्ड में वापस भी आ गए।

बावुमा फील्डिंग के दौरान लंंगड़ाते हुए नजर आए। वहीं बैटिंग के दौरान वह सिंगल लेने से बचते रहे। उनकी कोशिश ज्यादा बड़े शॉट खेलना की ही रही। ऐसे में बावुमा का सेमीफाइनल में खेलने को लेकर संशय है।

अफगानिस्तान से जीत के बाद बावुमा ने अपने चोट को लेकर कहा कि मेरे पैर में दर्द है और अभी तक नहीं पता कि कितनी चोट है और कब तक ये ठीक होगी। मेरे पास मैच के दौरान बाहर रहने का विकल्प था लेकिन मैं फील्ड में अपने खिलाड़ियों के साथ रहना चाहता था।

साउथ अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल में 16 नवंबर को कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। अगर वावुमा सेमीफइानल में नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह एडेन मार्करम कप्तानी कर सकते हैं।

मार्करम वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड और बांग्लादेश के मैच के दौरान बावुमा के नहीं खेलने पर टीम की कप्तानी की थी। बावुमा बीमार होने की वजह से इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

अफगानिस्तानी क्रिकेटर नवीन उल हक ने अफ्रीका के खिलाफ खेला अपना आखिरी वनडे

नवीन उल हक ने वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान किया था।

नवीन उल हक ने वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान किया था।

अफगानिस्तान के 24 साल के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने अपने वनडे करियर का आखिरी मुकाबला शुक्रवार रात साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला। नवीन उल हक ने वर्ल्ड कप से पहले 27 सितंबर को ही वर्ल्ड कप के बाद वनडे से रिटायर होने की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि, वह अफगानिस्तान के लिए टी-20 खेलते रहेंगे। नवीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 6.3 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 52 रन दिए।

वहीं नवीन ने अफगानिस्तान के लिए अब तक 15 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 32.18 की औसत से 6.15 की इकोनॉमी के साथ 22 विकेट चटकाए।

खबरें और भी हैं…



Source link


Like it? Share with your friends!

Choose A Format
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
Video
Youtube, Vimeo or Vine Embeds
Image
Photo or GIF